आजमगढ़: पुलिस ने कराया समझौता, मनबढ़ों ने युवक को किया मरणासन्न
By -Youth India Times
Friday, May 28, 2021
0
रिपोर्ट- एसके यादव बोंगरिया, आजमगढ़। परिवार की लड़की के साथ छेड़खानी शिकायत करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इस बात को लेकर खार खाए विपक्षियों ने शुक्रवार को निमंत्रण पत्र बांटने जा रहे पीड़ित पक्ष के युवक को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। घायल युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। तरवां थाना क्षेत्र के आराजी फुलाइच गांव में बीते 11 मई को कुछ मनबढ़ युवकों ने गांव के रामानंद विश्वकर्मा के परिवार की लड़की के साथ छेड़खानी कर दी। इस बात का उलाहना देने पर छेड़खानी करने वाले पक्ष के लोग मारपीट पर आमादा हो गए। इस बात की शिकायत पुलिस से की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। तब से मामला शांत चल रहा था लेकिन इस बात से खार खाए विपक्षियों ने शुक्रवार की सुबह निमंत्रण पत्र बांटने जा रहे रामानंद के 17 वर्षीय पुत्र दीपक को रास्ते में घेरकर बुरी तरह मारा-पीटा। हमलावर युवक को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में उपचाराधीन युवक के परिजनों द्वारा हमलावरों के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है। बता दें कि घायल युवक के बड़े भाई की कल शादी है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।