कोटे की दुकान के विवाद में पूर्व में भी चाकू से हो चुका है हमला रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर डेहरी गॉव के पास बाइक सवार बदमाशों ने निमंत्रण पर जा रहे एक 38 वर्षीय युवक को गोली मार कर फरार हो गए। घायल युवक को पहले रसड़ा सीएचसी व रेफर किए जाने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना का कारण कोटे का विवाद बताया जा रहा है। नगरा पुलिस ने इस मामले में घायल युवक के भाई की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रसड़ा थाना क्षेत्र के बर्रे बोझ गांव निवासी राम प्रताप सिंह के नाम कोटे की दुकान आवंटित है। जिसका संचालन उसके भाई उत्तम सिंह व भतीजे सतीश सिंह द्वारा किया जाता है। बताया जा रहा है कि कोटे की दुकान के विवाद को लेकर रामप्रताप पर पहले भी चाकू से हमला किया जा चुका है। बुधवार की देर शाम जब रामप्रताप बाइक से एक निमंत्रण पर जा रहे थे तो शंकरपुर डेहरी गांव के पास बाइक सवार बदमाश उन्हें गोली मार कर फरार हो गए। इस मामले में घायल के भाई अभिमन्यु सिंह की तहरीर पर पुलिस ने उत्तम सिंह व उनके पुत्र सतीश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगरा पुलिस द्वारा घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।