आजमगढ़: गरीब असहायों के खाते में एक हजार भेजने के लिए फीडिंग शुरू

Youth India Times
By -
0

-रवि प्रकाश
फूलपुर/आजमगढ़। वर्तमान समय मे सरकार के मनसानुसार कोरोना संक्रमण काल मे सहयोग राशि प्रदान करने के आदेश के तहद गांव से लेकर ब्लाक तक कार्य चल रहा है। गावों में ग्राम प्रधान सचिव द्वारा कोरोना काल के दौरान मृत्यु के बाद परिवार की मदद के लिए गरीब परिवारों को पाँच हजार सहयोग राशि देने का कार्य चल रहा है। वहीं प्रवासी मजदूर सहित ठेला, खोमचा, मोची, सब्जी, नाई आदि की दुकान लगा परिवार का जीवन यापन करने वालो को एक हजार रुपया सहायता देने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा ऐसे गरीब परिवार की सूची सहित खाता नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, पंचायत कार्यालय पर जमा कर दिया गया। जिसके क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सहायता राशि असहायों के खाते में अतिशीघ्र पहंुच जाय इसके लिए चार कम्प्यूटर आपरेटर लगा दिया गया है। जो लाभ्याथियांे के खाता फीडिंग का कार्य कर रहे। सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर ने बताया कोरोनाकाल लाकडाउन के दौरान गरीब असहाय व्यक्तियों के खाते में एक हजार जून के प्रथम सप्ताह में पैसा पहुंच जाएगा। जिससे गरीब परिवार अपनी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी कर सकेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)