भाजपा विधायक ने डीएम को कहा संवेदनहीन अधिकारी

Youth India Times
By -
0

जिलाधिकारी के बंगले के सामने धरने पर बैठने की दी चेतावनी

बलिया। बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी आदिति सिंह पर किसानों के प्रति संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि क्षेत्र के सरकारी गेंहू क्रय केन्द्रों पर व्याप्त दुर्व्यवस्था व किसानों के होने वाली परेशानी के लिए वह स्वयं जिम्मेवार हैं। विधायक ने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद बेलहरी में साधन सहकारी समिति पर जहां अब तक गेहूं क्रय शुरू नहीं हो सका है, वहीं सोनबरसा में भी केवल कुछ विशेष लोगों की ही खरीदारी हो रही है। जिससे किसानों को यहां भारी परेशानी हो रही है।

विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बैरिया में पत्रकारों को बताया कि सोमवार को जिलाधिकारी से बातचीत के बाद पूरे प्रकरण को आयुक्त आजमगढ़, प्रमुख सचिव खाद्य व रसद व प्रमुख सचिव कृषि से इस बाबत बात की है। आग्रह किया है कि सभी किसानों से सुविधा जनक तरीके से गेहूं की खरीदारी शुरू कराई जाय। विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के अंदर अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो वह जिलाधिकारी के बंगले के सामने धरने पर बैठेंगे। कहा है कि मेरे लिए मेरे क्षेत्र की जनता ही सबकुछ है और जनता के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)