आजमगढ़: गांव में गन्दगी व कूड़ा का ढेर देख बिफरे एडीओ पंचायत
By -Youth India Times
Tuesday, May 25, 2021
0
ग्राम प्रधान को अतिरिक्त मजदूरों को लगाकर सफाई करने का दिया निर्देश -रवि प्रकाश सिंह फूलपुर (आजमगढ़)। विकास खण्ड फूलपुर के चरौवां, पल्थी, दरियापुर, डीहपुरनूरपुर महुवारा गांवों में मंगलवार को ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का ऑनलाइन शपथ ग्रहण होने के बाद गांव में सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई और दवा के छिड़काव सहित अन्य कार्यांे का निरीक्षण एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव ने गांव में गन्दगी, कूड़ा का ढेर व जाम नालियों को देखकर सेक्रेटरी दिनेश यादव एवं सफाईकर्मी वीरेन्द्र प्रजापति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर बिफर पड़े। उन्होने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, सेक्रेटरी को बताया कि शासन द्वारा सप्ताह में 3 दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को सफाई अभियान चलाकर पूरे गांव को स्वच्छ करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने ग्राम प्रधान को यह भी बताया कि ग्राम प्रधान अतिरिक्त मजदूरों को लगाकर गांव का मुख्यमार्ग, खड़ंजा व नालियों की सफाई तत्काल कराएं। उन्होंने सफाईकर्मी दिनेश प्रजापति को निर्देश दिया कि जाम व बन्द पड़ी नलियों तथा कूड़े के ढेर को साफ करने के बाद ही पीपीई किट पहन कर ही दवा का छिड़काव करें। अन्त में एडीओ पंचायत अधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और ग्रामीणों के समक्ष सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाइड लाइन को पढ़ कर सुनाया गया। सभी को पालन करने का निर्देश दिया। एक एकगाव मे भ्रमण कर निरीक्षण छिड़काव साफ-सफाई का अवलोकन कर प्रधान को मजदूर लगाकर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। ब्लाक क्षेत्र महुवारा गांव में साफ-सफाई होते देख ग्राम प्रधान समसुद्दीन व ग्राम पचायत अधिकारी विनोद यादव को सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर खण्ड प्रेरक अनूप मौर्य, ग्राम प्रधान रमेश यादव, विनोद सोनकर, विजय प्रकाश यादव, छविराज यादव, सेक्रेटरी दिनेश यादव, नन्दलाल, शरद यादव, एकलाख अहमद, राम नारायण सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह पुजारी, पुरुषोत्तम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।