सीएम योगी ने कोरोना की थर्ड वेव के लिए जारी किए निर्देश
By -Youth India Times
Monday, May 10, 2021
0
हर जिले में बच्चों के पीडियाट्रिक बेड तैयार करें वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थर्ड वेव भी आएगी। उसका टारगेट बच्चे हो सकते हैं, इसकी भी तैयारी होनी चाहिए। बड़े जनपदों में 4 से 100 के बीच बच्चों के पीडियाट्रिक बेड तैयार करना पड़ेगा और मैनपावर को बढ़ाना पड़ेगा। इसके लिए एक्स सर्विसमैन, रिटायर्ड या नए लोगों जो मेडिकल के फोर्थ ईयर के छात्र है ट्रेनिंग देकर फोन की सेवाएं ले सकते हैं उनका मानदेय अभी द्वारा तय कर दिया गया है। सीएम योगी रविवार को वाराणसी में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर के अनुसार हर जनपद स्तर पर टीम 9 बने और अलग-अलग टीम को अलग- अलग प्रकार की जिम्मेदारी देने की कार्रवाई की जाय। एक टीम मैनपावर और वैक्सिनेशन का कार्य देखेगी, एक टीम होम आइसोलेशन मेडिकल किट के साथ ही रेमडीसीविर और अन्य दवाओं, एम्बुलेंस को देखेगी, एक टीम जो नयै प्लांट लगने हैं, वेंटिलेटर फंक्शनल है या नहीं आदि देखने का कार्य करेगी, एक टीम ऑक्सीजन के आपूर्ति और उसके ऑडिट और होम आइसोलेशन में भी रहने वालों को ऑक्सीजन मिले इसकी व्यवस्था देखेगी, एक टीम कन्टेनमेंट जोन, करोना कर्फ्यू की कार्यवाही, एक टीम स्वच्छता सैनिटाइजेशन निगरानी समिति, अंत्येष्टि स्थल, एक टीम क्वारंटीन सेंटर, प्रवासी कामगार और कम्युनिटी किचन के कार्य को देख रेख करें।