आजमगढ़: जहरीली शराब ने ली दो और की जान

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ में 19 और अंबेडकरनगर में 5 मौतें
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार में हुए जहरीली शराब कांड में मौत का सिलसिल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की सुबह भी दो और लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब की चपेट में आये करीब आधा दर्जन से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है, इनमें दो की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। जहरीली शराब कांड में दो और मौत से जिले में मरने वालों की संख्या 17 से बढ़ कर 19 पर पहुंच गई है। वहीं पांच लोगों की अंबेडकरनगर में भी मौत हुई है। बता दें कि बुधवार को भी मित्तूपुर निवासी पप्पू खटिक पुत्र सीताराम खटिक ने सुबह दम तोड़ दिया। वहीं रामपुर मित्तूपुर निवासी राम प्यारे की भी बुधवार की सुबह ही मौत हो गई। मौत के सिलसिले पर विराम न लगने से मित्तूपुर व आसपास के ग्रामों में अभी भी हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)