आजमगढ़/गंभीरपुर। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव के पास रोड के किनारे नहर के पानी में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव के पास नहर में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना गांव के चैकीदार इंद्रेश यादव पुत्र अपरबस यादव ने गंभीरपुर थाने में सूचना दी। बता दें कि उक्त शव एक 55 वर्षीय अज्ञात विक्षिप्त का है जो दो-तीन दिन से गाँव के आस पास टहल रहा था। सूचना पर गंभीरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।