आजमगढ़: अपराधी से दोस्ती पड़ी महंगी, सिपाही हुआ निलंबित

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने महाराजगंज थाने पर तैनात एक सिपाही व उसी क्षेत्र के रहने वाले एक अपराधी से दोस्ताना संबंध के मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

बताते हैं कि महाराजगंज थाने पर तैनात आरक्षी राकेश कुमार यादव इसी क्षेत्र के रहने वाले ग्राम देवारा जदीद टोटहवा निवासी अपराधी हरिहर यादव से दोस्ताना संबंध एवं दोनों के बीच मोबाइल फोन पर हुई वार्ता की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल होने एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही के आरोप में उक्त सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। साथ ही मामले की विभागीय जांच भी शुरू करने का आदेश दिया है। एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों से दोस्ताना संबंध रखने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)