आजमगढ़: शराब दुकानों के खुले ताले, शौकीनों की बल्ले-बल्ले
By -Youth India Times
Wednesday, May 12, 2021
0
कालाबाजारी से शौक पूरा करने वाले कर रहे भांगड़ा डांस -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कोविड-19 गाईडलाइन के अनुपालन में प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद में लागू लाकडाउन की अवधि में बुधवार को जिला प्रशासन की अनुमति से देसी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर की दुकानों के ताले खोल दिए गए। इस बात की जानकारी होते ही मदिरापान के शौकीनों की बल्ले-बल्ले हो गई। कई दिनों से कालाबाजारी के शिकार हुए तमाम शौकीन मदिरा के नशे में भांगड़ा डांस करते नजर आए। बताते चलें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर सूबे में 17 मई तक लाक डाउन लागू है। लगभग एक सप्ताह से बाजार बंद होने के साथ ही मदिरा व बीयर की सरकारी दुकानें भी बंद रहीं। ऐसे में चोरी-छुपे शराब बेचने वालों की पौ बारह हो गई। कालाबाजारी करने वालों से मदिरा के शौकीन दोगुने दाम का भुगतान कर अपना शौक पूरा करने को मजबूर दिखे। बुधवार को जैसे ही मदिरापान के शौकीनों को दुकानों के खुलने की जानकारी हुई, सभी तेज कदमों से दुकानों की ओर बढ़ चले। देखते ही देखते शराब और बीयर की दुकानों पर लंबी लाइनें लग गईं। तमाम लोग कई दिनों का कोटा लेते नजर आए। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने किसी तरह अपने गले को तर किया। जिला प्रशासन ने पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। ऐसे में पूरे दिन शराब और बीयर की दुकानों पर पहुंचकर लोगों ने जमकर खरीदारी की।