आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र में बीते दिनों जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में निलंबित किए गए थाना प्रभारी अयोध्या तिवारी की जगह दूसरे की तैनाती कर दी गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर जिले के स्वात टीम में शामिल रहे उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह को पवई थाने का प्रभार सौंपा गया है।