आजमगढ़: अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित युवक गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, May 06, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्र के नरौली तिराहे के समीप अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में वांछित युवक को धर दबोचा। सिधारी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 18 मार्च की शाम उसकी 13 वर्षीय पुत्री को पड़ोस में स्थित एक ऑफिस में कार्य करने वाला युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए युवक की तलाश पुलिस जुटी थी। गुरुवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की उक्त मामले में वांछित युवक नरौली स्थित तिरंगा तिराहे के समीप मौजूद है। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर वहां मौजूद युवक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी प्रियांक दीक्षित पुत्र जितेंद्रमोहन दीक्षित हाथरस जिले के चंदपा कस्बे का निवासी बताया गया है।