चोरी की दो मोटर सायकिल बरामद -नरेन्द्र नाथ पाण्डेय आजमगढ़/अतरौलिया। अतरौलिया पुलिस ने चोरी की मोटर सायकिल बेचने जा रहे दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो मोटर सायकिल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों नाबालिग चोरों को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। मुखबिर द्वारा अतरौलिया पुलिस को सूचना मिली कि दो लड़के दो चोरी की मोटर साइकिल लेकर अम्बेडकर नगर से लोहरा गाँव होकर लोहरा गेट की तरफ मोटर साइकिल लेकर बेचने के लिये जाने वाले है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम विकास सिंह उम्र 16 वर्ष पुत्र रामजीत सिंह तथा गोलू उर्फ पिन्टु उम्र 15 वर्ष पुत्र जालिम निवासी सिघौरिया दुलहुपुर थाना कटका जिला अम्बेडकरनगर बताया। पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्तों ने मोटर सायकिल चोरी की होने और बेचने जाने की बात को स्वीकार किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग चोरों को जेल भेज दिया।