आजमगढ़: रेमिडेसिविर के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी
By -
Tuesday, May 04, 2021
0
आजमगढ़ 04 मई। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित गम्भीर अवस्था के रोगियों में औषधि इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. हेतु मरीज की पात्रता का निर्धारण किया गया है, उपरोक्त पात्रता के आधार पर जनपद आजमगढ़ में ऐसे कोविड 19 के गम्भीर रोगियों जिनको इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की आवश्यकता है, उनको इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय कण्ट्रोल रूम में हेल्प लाइन नम्बर 7307416120 को क्रियाशील कर दिया गया है। जिस मरीज को इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की आवश्यकता है, वह स्वयं अथवा उनके अविभावक द्वारा उक्त हेल्प लाइन नम्बर 7307416120 पर सम्पर्क स्थापित करेंगे एवं अपनी कोविड-19 से सम्बन्धित वांछित रिपोर्ट इस व्हाट्सअप नम्बर 7307416120 पर उपलब्ध करायेंगे।
Tags: