थाने में फूट-फूटकर रोई महिला दारोगा, किया सुसाइड का प्रयास
By -
Wednesday, May 05, 20212 minute read
0
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पुलिस चौकी के बाहर महिला इंस्पेक्टर पर महिला थाने की दारोगा ने उत्पीड़न और मानसिक यातनाएं देने का आरोप लगाया। महिला दारोगा का आरोप है कि बीमारी के बावजूद इंस्पेक्टर न तो छुट्टी दे रही और अभद्रता करती है। चौकी के पास महिला दारोगा बेहोश हो गई थी, जिसके बाद उन्हें चौकी पर लाया गया। सूचना पर महिला इंस्पेक्टर सादे कपड़ों में पहुंचीं और दारोगा की वीडियो बनाने लगी। इसी बात से खिन्न होकर महिला दारोगा ने अपने ही स्कार्फ से गला घोटकर सुसाइड का प्रयास किया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
Tags: