तरवां, आजमगढ़। अकारण ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट का विरोध करना दबंगों को इतना बुरा लगा कि उन्होंने प्रतिरोध करने वाले भाई-बहन को भी नहीं बख्शा। मनबढ़ों ने किशोर वय लड़की की बांह में दांत से काट लिया तो उसे बचाने में जुटे बड़े भाई को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना क्षेत्र के कंचनपुर नारायणपुर ग्रामसभा की बताई गई है।
बताते हैं कि कंचनपुर नारायणपुर ग्राम सभा में रविवार की शाम कतिपय दबंग युवक गांव के रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक को अकारण मारने लगे। यह देख वहां मौजूद गांव के 18 वर्षीय युवक सभाजीत पुत्र वीरेंद्र यादव ने बीच-बचाव करना चाहा तो हमलावर उससे उलझ गए। तभी सभाजीत की 16 वर्षीय बहन नीतू भाई को बचाने की नियत से वहां पहुंच गई। बीच-बचाव के दौरान हमलावरों ने नीतू की बांह में दांत से काट लिया जबकि हमले में सभाजीत बुरी तरह घायल हो गया। घायल भाई-बहन व ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए ले जाया गया। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर दी गई है। बोंगरिया चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह घटना की छानबीन कर रहे हैं।