लखनऊ जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सपा को जबरदस्त सफलता, भाजपा तीसरे नंबर पर
By -Youth India Times
Tuesday, May 04, 2021
0
लखनऊ। इन चुनाव में लखनऊ की कुल 25 सीटों में सपा को नौ, बसपा को पांच, भाजपा को तीन सीटें मिली हैं जबकि निर्दलीय के खाते में आठ सीटें गई हैं। यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही मतगणना के बीच लखनऊ में सभी जिला पंचायत सदस्य के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन चुनाव में लखनऊ की कुल 25 सीटों में सपा को नौ, बसपा को पांच, भाजपा को तीन सीटें मिली हैं जबकि निर्दलीय के खाते में आठ सीटें गई हैं। देखें, पूरी सूची ये रहे विजेता वार्ड-1 चिनहट-1 शशिपाल, बसपा वार्ड-2 बीकेटी -1 से अनीता भाजपा वार्ड-3 बीकेटी -2 से अरुण----सपा वार्ड-4, बीकेटी-3 से महेश प्रसाद, सपा वार्ड-5 बीकेटी-4 से आशा वर्मा, निर्दल वार्ड -6 माल-1 बीकेटी/माल से रेनू -----निर्दल