लखनऊ जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सपा को जबरदस्त सफलता, भाजपा तीसरे नंबर पर

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। इन चुनाव में लखनऊ की कुल 25 सीटों में सपा को नौ, बसपा को पांच, भाजपा को तीन सीटें मिली हैं जबकि निर्दलीय के खाते में आठ सीटें गई हैं।
यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही मतगणना के बीच लखनऊ में सभी जिला पंचायत सदस्य के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन चुनाव में लखनऊ की कुल 25 सीटों में सपा को नौ, बसपा को पांच, भाजपा को तीन सीटें मिली हैं जबकि निर्दलीय के खाते में आठ सीटें गई हैं।
देखें, पूरी सूची ये रहे विजेता
वार्ड-1 चिनहट-1 शशिपाल, बसपा
वार्ड-2 बीकेटी -1 से अनीता भाजपा
वार्ड-3 बीकेटी -2 से अरुण----सपा
वार्ड-4, बीकेटी-3 से महेश प्रसाद, सपा
वार्ड-5 बीकेटी-4 से आशा वर्मा, निर्दल
वार्ड -6 माल-1 बीकेटी/माल से रेनू -----निर्दल



वार्ड -7 माल-2 रामप्यारी, निर्दल
वार्ड -8माल-3 संतोष कुमारी, बसपा
वार्ड -9 माल-4, माल/मलिहाबाद निहाल अहमद, सपा
वार्ड -10 मलिहाबाद-1 नीता रावत, निर्दल
वार्ड -11 मलिहाबाद-2 यूसुफ खान- बसपा
वार्ड -12 मलिहाबाद-3 पार्वती, निर्दल



वार्ड -13 काकोरी-1 पन्नालाल, सपा
वार्ड -14 काकोरी-2 अजय जितेंद्र, सपा
वार्ड-15 सरोजनीनगर-1 से पलक रावत, सपा
वार्ड-16 सरोजनीनगर-2 से कैप्टन यादव, सपा
वार्ड-17 सरोजनीनगर-3 से किरन सिंह, निर्दल
वार्ड-18, मोहनलालगंज-1 से विजय लक्ष्मी, सपा



वार्ड -19, मोहनलालगंज-2 से अमरेंद्र कुमार-----बसपा
वार्ड-20 मोहनलालगंज-3 से जितेंद्र कुमार,---- भाजपा
वार्ड-21 मोहनलालगंज-4 से अरुण कुमार, सपा
वार्ड -22 गोसाईगंज - 1 सर्वेश कुमारी, बसपा
वार्ड -23 गोसाईगंज -2 नीतू रावत, भाजपा
वार्ड -24 गोसाईगंज - 3 विजय बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, निर्दल
वार्ड -25 गोसाईगंज - 4 आरती रावत, निर्दल।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)