आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
By -Youth India Times
Friday, May 21, 2021
0
भारी मात्रा में शराब व घातक रसायन बरामद, मुख्य कारोबारी गिरफ्तार -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। शहर कोतवाली पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तैयार व अर्धनिर्मित शराब के साथ ही घातक रसायन भी बरामद किया है। शहर कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता को जरिए मुखबीर सूचना मिली की शहर से सटे बद्दोपुर गांव में बबलू सिंह नामक व्यक्ति शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त है। साथ ही पुलिस को जानकारी मिली कि उसके घर में नकली शराब की फैक्ट्री संचालित की जाती है और वहां भारी मात्रा में शराब रखी गई है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की रणनीति बनाई और शुक्रवार को दिन में पुलिस ने बद्दोपुर ग्राम निवासी बबलू सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान नकली शराब फैक्ट्री का मुख्य संचालक बबलू सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके घर से पांच जरीकेन में रखी 100 लीटर अपमिश्रित शराब तथा चार पेटियों में रखी गई 180 शीशी नकली देसी शराब के साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त पांच किलोग्राम घातक रसायन के साथ ही स्प्लेंडर बाइक अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी बबलू सिंह बद्दोपुर गांव का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।