आजमगढ़: हरैया ग्रामसभा के नव निर्वाचित प्रधान ने गांव को कराया सैनेटाइज

Youth India Times
By -
0

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास-अतुल कुमार राय

-जगन्नाथ पाण्डेय
आजमगढ़/लाटघाट। विकासखंड हरैया के ग्राम सभा हरैया के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अंकिता राय ने चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले उन्होंने लोगों की जिंदगी बचाने का संकल्प लेते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए गांव को सैनिटाइज करवा रही हैं। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि के रूप में उनके पति अतुल कुमार राय गांव में घूमकर सबके घरों में नाली गलियों आदि जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम जोर शोर से करवा रहे हैं। अतुल कुमार राय खुद टीम के साथ गांव में घूम कर सेनीटाइज कराने के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि- सबसे पहले मैं ग्राम सभा के सम्मानित नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं कि- उन्होंने हमें अपना बहुमूल्य वोट देकर जीत हासिल कराई, उन्होंने कहा कि- सबसे बड़ी जरूरी चीज है कि हम वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के संक्रमण से लोगों की जिंदगी बचाएं और इसीलिए सबसे पहला काम हमने गांव को सेनीटाइज कराने का संकल्प लिया है। हमारे गांव के लोगों की जिंदगी बची रहे। यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी। इसीलिए हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि- आप घरों में रहे मास्क जरूर पहने और कोविड- गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि गांव की जनता ने जो मुझे सम्मान दिया है मैं उसे जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा, मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि गांव के विकास के लिए मैं निरंतर प्रयत्नशील रहूंगा और आप सभी के सहयोग से विकास के नए आयाम गांव में स्थापित करूंगा। आने वाले समय में मैं गांव की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदीप राय, मिंटू राय, अखिलेश कुमार, संजय मौर्या, अनिल गौतम, रमेश, सुरेश कन्नौजिया, पुनीत राय, दीपक, अरविंद, मुन्ना भारती ईश्वर मौर्या आदि लोग साथ रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)