बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व जानलेवा हमले के मामले में केंद्र सरकार शीघ्र हस्तक्षेप करे- देवेन्द्र

Youth India Times
By -
1 minute read
0

Report-ashok jaiswal
बलिया। भाजपा गोरक्ष प्रान्त लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक देवेन्द्र कुमार गुप्त ने बंगाल में चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, जानलेवा हमले व बलात्कार हो रही घटना को रोकने के लिए अविलम्ब केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। बिल्थरारोड स्थित कैम्प कार्यालय में एक बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ने बंगाल में आये दिन चुनाव रंजिश को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला व हत्या, बलात्कार की निंदा की। कहा कि ऐसे मामलों में हम केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते है। कहा कि बंगाल में हिंसा, आगजनी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर नित्य प्रतिदिन जानलेवा हमले का सम्पूर्ण राजनैतिक गलियारों में निंदा की जा रही है। कहा कि
चुनाव में जीतना व हारना एक संबैधानिक व्यवस्था है। सामान्य मतदाता अपना मत देकर योग्य उम्मीदवारों को चयनित करती है।चयनित उम्मीदवार अपना नेता चुनकर सरकार बनाते है।जो एक संवैधानिक व्यवस्था है। जनमत का सम्मान सभी दलों के नेता करते है। कहा कि
लोकतंत्र के निर्णय का सम्मान हारे व जीते हुए सभी प्रत्याशी को करना चाहिए। मांग की कि बंगाल में एक संवैधानिक माहौल बनाने के लिए केंद्र सरकार शीघ्र हस्तक्षेप करे ताकि भयभीत भाजपा कार्यकर्ताओं की रक्षा हो सके। उक्त बैठक में जिला सहसंयोजक सहती राजभर एडवोकेट, प्रमोद सिंह, प्रेमशंकर पांडेय, लाल बहादुर भारती, अमीरचंद गुप्ता, सुबाष चंद जायसवाल, अखिल सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025