आजमगढ़ : समाजसेवी ने कोतवाल को दिया ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर
By -Youth India Times
Saturday, May 22, 2021
0
आजमगढ़। फूलपुर में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के क्रम में शनिवार को समाजसेवी अमित जायसवाल ने कोतवाल रत्नेश कुमार सिंह को ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर आदि भेंट किया। कोतवाल ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। इससे सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे। अमित जायसवाल ने कहा कि फूलपुर की पुलिस टीम नगर में पूरी तन्मयता से अपना काम कर रही है। हम सभी को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए उनका सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर एसके अवस्थी, कमला शंकर गिरी, श्रवण शुक्ला, कमलेश मिश्रा, बबली साहू, राजेश, राकेश, अनिल आदि मौजूद रहे।