प्रतिदिन दो सौ पैकेट भोजन का किया जा रहा वितरण -रवि प्रकाश सिंह फूलपुर (आजमगढ़)। फूलपुर तहसील में कोरोना संक्रमण के दौरान पूर्ण बन्दी में बेसहारा व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए तहसील फूलपुर स्थित पुरानी बिल्डिंग में कम्युनिटी किचन सेन्टर की स्थापना की गई। जिसके संचालन के लिए राजस्व निरीक्षक फूलपुर यशवन्त यादव व कस्बा लेखपाल नागेन्द्र तिवारी को प्रभार दिया गया। भोजन बनाने के लिए प्राथमिक विद्यालयांे में नियुक्त रसोइयों को लगाया गया है। यहां से भोजन बना कर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के बगल रहने वाले, भिक्षाटन करने वाले परिवार, बांस के सामान बनाने वाले बांसफोड़ परिवार व बनवासी गरीब परिवार व अन्य तहसील के अलग बगल रहने वाले परिवारों में वितरण किया जाता है। मौके पर उपस्थित सामुदायिक किचेन प्रभारी लेखपाल नागेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन डेढ़़ से दो सौ पैकेट बनाया जाता है जिसे दोपहर 12 बजे तक घूम घूम कर वितरित किया जाता है। दूसरी मीटिंग शाम सात बजे तक वितरण हो जाता है। वितरण और किचन की निगरानी तहसीलदार फूलपुर नवीन प्रसाद स्वयं देखते है। भोजन में पूड़ी सब्जी व रोटी सब्जी का वितरण किया जा रहा है। सब्जी का प्रकार अलग अलग होता है कभी सूखी तो कभी रसेदार। वितरण के दौरान सहयोग के लिए संग्रह विभाग के कर्मचारी रहते हैं।