-अशोक जायसवाल बलिया। बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र में बुधवार को गायत्री परिवार द्वारा विश्व कल्याण के लिए एक साथ व एक समय पर सैकड़ों घरों में गायत्री यज्ञ सम्पन्न हुआ। इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने व वातावरण की शुद्धि के लिए विशेष मंत्रों के साथ आहुति दी गई। कुछ लोगों ने प्रोटोकाल को देखते हुए शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आनलाइन कर्मकांड से भी यज्ञ सम्पन्न किए। नगर के अलावा रामपुर छावनी, सिउरी, तिरनई मौलाराय, बुढ़नापुर, अंवराई खुर्द, शाहपुर तेलमा जमालुद्दीनपुर, अवायां आदि दर्जनों गांवों में गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ सम्पन्न किए गए। मोहन प्रसाद मद्धेशिया, डा.वीरेंद्र सिंह, मार्कण्डेय मद्धेशिया, रमेश सिंह, डा.अरविंद गुप्ता, डा. श्रीराम गुप्ता, अभिनय शरण यादव, गुलाब चंद गुप्ता, बब्बन वर्मा, दयानंद मद्धेशिया आदि ने सक्रिय प्रयास किए।