आजमगढ़। जीवन और मरण दोनों परमपिता परमेश्वर के हाथ है। इस शाश्वत सत्य को झुठलाया नहीं जा सकता लेकिन कुटुंब के किसी महत्वपूर्ण सदस्य का असमय चले जाना हर किसी को दुख दे जाता है। ऐसा ही कुछ आजकल कोरोना वायरस के संक्रमण काल में देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी प्रिय व्यक्ति के गोलोकवासी होने की मनहूस खबर से दिनचर्या की शुरुआत हो रही है। जानलेवा कोरोना वायरस के चलते न जाने कितने लोग असमय काल के गाल में समा गए। दिवंगत आत्माओं की सूची में दो और नाम जुड़ गए। सदा-सदा के लिए अपनों से दूर हो चली इन गतात्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को यूथ इंडिया न्यूज़ परिवार द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें अश्रु धार के बीच दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बताते चलें कि मान्यता प्राप्त पत्रकार रामसिंह यादव के पिता शुक्रवार की रात गोलोकवासी हो गए। तहबरपुर क्षेत्र के ददरा ग्राम निवासी रामसिंह यादव के पिता का अंतिम संस्कार शनिवार को दत्तात्रेय धाम पर किया गया। इस दुख से अभी यूथ इंडिया परिवार उबर भी नहीं पाया था कि शनिवार की रात पत्रकार शमशाद अहमद के पिता भी इस फानी दुनिया से रुखसत हो गए। संकट की इस बेला में रविवार को यूथ इंडिया न्यूज़ परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रामबुझारत यादव, प्रेस क्लब से जुड़े सुभाष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संदीप उपाध्याय, वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला', विवेक कुमार गुप्ता, राजेश यादव, अरविंद कुमार गुप्ता सहित तमाम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।