आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में किराना व्यवसायी की हुई मौत
By -Youth India Times
Saturday, May 15, 20211 minute read
0
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के केदलीपुर नहर के समीप शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार किराना व्यवसायी की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अटाटपुर इरनी निवासी बृजलाल यादव (44) शुक्रवार की शाम 7.30 बजे ठेकमा बाजार स्थित अपनी दुकान में चिराग-बत्ती करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच इरनी ओर से आ रहे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल बृजलाल को ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बृजलाल की दो पुत्रियां ज्योति व कंचन हैं। हादसे में मौत की सूचना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।