आजमगढ़: बैंक सखी के घर से नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

Youth India Times
By -
0

छत की सीढ़ी का दरवाजा खोल कर घर में दाखिल हुए चोर
आजमगढ़। दीदारगंज थाना के सिसवारा गांव की निवासिनी नीतू मिश्रा पुत्री स्वर्गीय विनोद मिश्रा के अनुसार उनके परिजन 10 व 11 मई की रात को सो रहे थे। मध्य रात्रि को करीब 11.00 बजे से 2.00 के बीच कोई अज्ञात चोर उनके मकान की छत की सीढ़ी का दरवाजा खोल कर घर के कमरे में दाखिल होकर अलमारी तोड़कर अलमारी में रखे गले की सोने की 3 चेन, सोने की दो अंगूठी, दो सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ा चांदी का पायजेब, 3 जोड़ी चांदी की पायल, रोशनी ग्राम संगठन समूह का रु 40000 नगदी व कई दस्तावेज व मकान का ओरिजिनल रजिस्ट्री पेपर तथा कपड़ों से भरी अटैची व पेटी को लेकर फरार हो गया। सुबह होने पर पीड़िता को घटना की जानकारी हुई। पीड़िता बैंक सखी व रोशनी ग्राम संगठन से जुड़ी महिला है। उसको भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उसने कार्रवाई की मांग की है। बरदह थाना क्षेत्र के शंकरपुर गाँव मे घर बाहर खड़ी बाईक चोरी हो गयी। पीड़ित ने चोरी की तहरीर थाने पर दी। बरदह थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी जयकिशुन यादव पुत्र रामचन्द्र ने तहरीर देते हुये बताया कि रविवार की रात में घर बाहर बाईक खड़ी थी रात में अज्ञात चोरों चोरी कर लिये वही बगल में पैंट की जेब से 4100 सौ रुपया नगद आधार कार्ड बाईक का सारा कागजात भी ले गये थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जाँच ठेकमा चैकी प्रभारी कर रहे हैं जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)