प्रशासन की लापरवाही या जनता बेपरवाह -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना कर्फ्यू का पालन ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को नहीं मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में सुबह मिलने वाली प्रशासनिक छूट का लाभ उठाते हुए लोग जिस तरह लापरवाही करते नजर आ रहे हैं, इससे तो कोरोना वायरस की चेन टूटने से रही। सोमवार को गंभीरपुर क्षेत्र के गोसाई की बाजार में जो दृश्य देखने को मिला वह आमजन को चकित कर देने वाला था। सुबह करीब 10 बजे बाजार में जुटी ग्रामीणों की भीड़ के चलते सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। काफी देर तक बाजार के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। बाजार में दुकानों को खुला देख आसानी से समझा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग अभी इस संक्रमण की बीमारी से बेपरवाह हैं। बाजार में उमड़ी भीड़ में शामिल लोगों के चेहरे पर मास्क तो था लेकिन वह कोरम पूरा करता नजर आया। जुर्माना के भय से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मास्क लगाकर चल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को कड़ा रुख अख्तियार करने की जरूरत महसूस हो रही है। क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती की वजह से काफी संख्या में लोग लॉकडाउन में मिली छूट का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस को सख्ती बरतना जरूरी महसूस हो रहा है।