युवा एसडीएम की कोरोना से मौत

Youth India Times
By -
0

बरेली। कोरोना से लड़ते-लड़ते पीसीएस अधिकारी प्रशांत चौधरी जिंदगी की जंग हार गए। 15 दिन से पीसीएस अधिकारी का एसआरएमएस मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल भेजा गया, जहां भर्ती होने से पहले ही सांसों ने प्रशांत का साथ छोड़ दिया।मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी प्रशांत चौधरी (30 वर्षीय) ने पिछले महीने बतौर ट्रेनी ज्वाइन किया था। ज्वाइन करने के बाद प्रशांत लखनऊ चले गए। वहां संक्रमित हो गए। लखनऊ से यहां लाकर प्रशांत चौधरी को एसआरएमएस में भर्ती कराया गया। प्रशांत निगेटिव हो गए थे। इसके बाद भी फेफड़ों का संक्रमण खत्म नहीं हुआ। प्रशांत की हालत बिगड़ती चली गई। सोमवार को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया लेकिन जहां पहुंचते ही प्रशांत की मौत हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)