रिपोर्ट-मंजू शर्मा आजमगढ़/बिंद्राबाजार। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के इनावभार पेट्रोल पंप के बगल में के एन पाठक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने सोमवार की सुबह एक नवजात बच्ची का फेंका हुआ शव ग्रामीणों ने देखा। शव मिलने की सूचना गांव के चौकीदार सुरजू सरोज द्वारा गम्भीरपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद गम्भीरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश यादव हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।