आजमगढ़ः फूलपुर जिला पंचायत सदस्य पद पर राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल का कब्जा

Youth India Times
By -
0

प्रतिद्वंदी बसपा समर्पित जेबा पत्नी मोहम्मद अनवर को 1061 वोटों से हराया
आजमगढ़। दिल्ली बाटला हाउस इनकाउंटर के बाद बनी राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास में जुटी हुई है। कौंसिल द्वारा लोक सभा और विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी उतारे गए लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन पंचायत चुनाव में पार्टी को जीत हासिल हुई है।
फूलपुर के जिला पंचायत सदस्य की मतगणना सोमवार को सुबह तक चलती रही। लगभग नौ बजे मतों की गिनती समाप्त हुई। फूलपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें वार्ड नंबर 32 से राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल से समर्थित प्रत्याशी फरहीन पत्नी हाजी रिजवान को 4677 मत और उनकी प्रतिद्वंदी बसपा समर्पित जेबा पत्नी मोहम्मद अनवर को 3616 मत प्राप्त हुए। इस तरह से फरहीन को 1061 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं फूलपुर विकास खंड के ही वार्ड नंबर 35 कनेरी से कुल 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसमे निर्दल प्रत्याशी विंद शेखर को 3050 मत मिले और उनके प्रतिद्वंदी सपा समर्थित विजय बहादुर यादव को 2711 मत मिले। इस सीट पर विंदशेखर को 339 मतों से विजयी घोषित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)