पिस्टल के साथ दबंग स्टाइल में सिपाही का वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Monday, May 31, 2021
0
एसपी राज करन नय्यर ने सीओ को दिया जांच का आदेश जौनपुर। शाहगंज कोतवाली में तैनात एक सिपाही का दबंग स्टाइल में पिस्टल के साथ इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर एसपी राज करन नय्यर ने मामले की जांच करके कार्रवाई का निर्देश क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार को दिया है। स्थानीय कोतवाली में तैनात सिपाही अंकुश सिंह ने पिस्टल के साथ अपना एक वीडियो बनाया था। उस वीडियो को उसने इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया। जिसके बाद उसकी दबंग स्टाइल वीडियो की चर्चा आम हुई और कुछ ही घंटों में वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर को हुई तो उन्होंने शाहगंज क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार को जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ अंकित कुमार ने बताया कि असलहे के साथ सिपाही के वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। सिपाही के दोषी पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।