आजमगढ़: सुविधाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाना आवश्यक-सीडीओ
By -
Friday, May 21, 2021
0
आजमगढ़ 21 मई। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव/नियंत्रित किये जाने की दिशा में प्रभावी सामुदायिक सर्विलांस, सामुदायिक जागरूकता, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता तथा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाना आवश्यक है। इस परिप्रेक्ष्य में शहरी/नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक वार्डो/ग्रामों में पूर्व से ही निगरानी समितियों का गठन करते हुए उनकी बैठकें आदि कराकर उन्हे सक्रिय किया गया है, जिसमें सभासद, प्रधान ग्राम पंचायत, लेखपाल, सचिव, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाईकर्मी, चौकीदार, कोटेदार व सभासद पद/प्रधान पद पर रनर सदस्य के रूप में नामित है। शासन स्तर से यह निर्देश प्राप्त हुए है कि नगरीय/शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियाशील युवक मंगल दल के सदस्यगण, नेहरू युवा केन्द्र के वालेन्टियर एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को भी उपरोक्त गठित निगरानी समितियों का समुचित सहयोग करते हुए कोविड-19 के समुचित बचाव हेतु कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हेतु जागरूकता कर प्रचार-प्रसार करने तथा कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किये जाने की कार्यवाही प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित करायी जाय।
Tags: