बिलरियागंज से -सर्वेश पांडेय की रिपोर्ट आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में मंगलवार की सुबह पेड़ चढ़कर ताड़ी उतारते समय गिरे 65 वर्षीय बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई। बिलरियागंज क्षेत्र के भगतपुर ग्राम निवासी 65 वर्षीय दरबारी पुत्र सकरन परिवार की आजिविका चलाने के लिए पेड़ से ताड़ी उतारने का कार्य करते थे। मंगलवार की सुबह वह रोज की भांति पेड़ पर चढ़कर ताड़ी उतार रहे थे। इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह नीचे गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोपहर में उन्होंने तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर लौटे और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।