आजमगढ़: शादी का झांसा देकर आबरू लूटने वाला गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, May 11, 2021
0
ढाई माह बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बीते 26 फरवरी को स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे प्रेम जाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा देकर आबरू लूटने वाला दगाबाज प्रेमी अंतरंग संबंधों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सोनभद्र जिले में लुकछिप कर रह रहा है। सटीक सूचना मिलने पर गंभीरपुर थाने की पुलिस जनपद से सोनभद्र के लिए रवाना हुई। सोनभद्र जनपद के अनपरा थाने की पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सहयोग मांगा गया। सोनभद्र पुलिस की मदद से सोमवार को आरोपी पकड़ में आ गया। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन सरोज उर्फ सिंटू पुत्र घनश्याम सरोज गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बालडीह गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के विरुद्ध पंजीकृत कई संगीन अभियोग के आधार पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।