-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने मंगलवार को पूनम हत्याकांड के मामले में वांछित एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बरदह क्षेत्र के इसहाकपुर गांव में बीते 4 मई की शाम चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान गोली लगने से गांव के रामसूरत राजभर की बहू पूनम की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पूनम हत्याकांड में वांछित पवन राजभर पुत्र मानसिंह निवासी इसहाकपुर क्षेत्र के महुजा नेवादा मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहा है। बताए गए स्थान पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।