जीत की खबर सुनकर मंडप से मतगणना स्थल पहुंची दुल्हन

Youth India Times
By -
0

रामपुर। रामपुर में एक दुल्हन मतगणना स्थल पहुच गई। आज उनकी शादी की रस्में चल रही थी। इसी बीच चुनाव में जीत की खबर भी आ गई तो दुल्हन अपने आपको रोक न सकी और दुल्हन के लिबास में ही मतगणना स्थल पहुच गई।
दरसअल रामपुर के मिलक इलाके के ग्राम मोहम्मद पुर जदीद की पूनम पुत्री गंगासरन की शादी ग्राम बफरी थाना शाही, बरेली में हो रही थी। उन्होंने इस चुनाव ने बीडीसी 601 मत प्राप्त किये प्रतिद्वंद्वी शंकुन्तला को 31 मतों से पराजित किया है।
जीत की खबर सुनकर वो मंडप घर से ही आ गई। उनकी जयमाला से पहले की सभी रस्मे पूरी हो चुकी थी। जीत का समाचार सुनकर मंडप से सीधे मतगणना स्थल पहुंची ओर जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त लिया। पूनम बीडीसी चुनी गई है। पूनम ने कहा कि आज उनकी शादी है। सारी रस्मे पूरी हो चुकी है। सिर्फ वर माला पहनना बाकी है। पूनम की शादी उनके गांव में ही हो रही है। पूनम बताती है कि ये पल वो कभी नही भूल सकती।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)