रिपोर्ट: अशोक जायसवाल बलिया। देश में महामारी का रूप अख्तियार कर चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां सरकारी तंत्र लगा हुआ है, वहीं धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी कोरोना के खिलाफ अपने स्तर से अपना योगदान दे रहे हैं। कोरोना वायरस से विश्व रक्षार्थ के उद्देश्य से बिल्थरारोड स्थित आर्य समाज विद्यालय में योगा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा एक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ कुण्ड में आहूति दीं। इस मौके पर भाजपा गोरक्ष प्रान्त लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक व जेडआरयूसीसी मेम्बर देवेंन्द्र कुमार गुप्त ने हवन आदि से वातावरण पर पड़ने वाले प्रभाव व उसके फायदे बताया। कहा कि इसके माध्यम से कोरोना के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी। जानकारी दी कि इसके लिये सप्ताह के प्रत्येक रविवार को सुबह 06 बजे से लेकर 8 बजे तक दो घंटे यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कहा कि इस वायरस से डर कर नहीं, बल्कि लड़कर जीता जा सकता है। कहा कि यज्ञ, हवन आदि से पर्यावरण शुद्ध होता है तथा इसकी महक से कई प्रकार के वायरस नष्ट हो जाते हैं। आह्वान किया कि प्रत्येक परिवार अपने- अपने घर में हवन आदि करें, ताकि इस वायरस से लोगों को जल्द निजात मिल सके। उन्होंने इस दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 की जारी सभी नियमों के पालन पर भी जोर दिया। इस यज्ञ व हवन में योग इंस्ट्रक्टर संजीत शर्मा, राजेन्द्र बरनवाल, रतन जायसवाल, रामबचन शर्मा उर्फ टुनटुन, श्रीकांत यादव, राकेश वर्मा, रामप्रकाश बरनवाल, पुरुषोत्तम बरनवाल, भुआल मद्धेशिया, अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव, हृदयानंद सिंह आदि शामिल रहे।