सीयर ब्लाक के जजौली ग्रामवासियों ने ग्राम सेक्रेट्री के खिलाफ खोला मोर्चा

Youth India Times
By -
0


Report- Ashok Jaiswal

कोरोना संक्रमण के चलते 20 ग्रामीणों की मौत के बावज़ूद गांव को नहीं किया गया सैनिटाइज 
बलिया। जनपद के सीयर ब्लाक के जजौली गांव के ग्रामवासियों ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव पर लापरवाही व उदासीनता का आरोप लगाते हुए उनके द्वारा शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने की बात कही है।
जजौली गांव के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी सीयर को भेजे गए पत्र में लिखा है कि हमारे ग्राम सभा पंचायत में तैनात सचिव की लापरवाही व उदासीनता के चलते शासन की मंशा के अनुरूप कार्य का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। यहां तक कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए दिनांक 18 मई को होने वाली निगरानी समिति की बैठक इनकी अनुपस्थिति से संपन्न नहीं हो सकी। जिसके चलते ग्राम सभा में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं हो पाया और नहीं कोई दवा ही उपलब्ध कराया गया। जबकि कोरोना वायरस के चलते पिछले एक माह में गांव के 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यह भी आरोप है कि ग्राम सभा में विगत 2 वर्षों से सफाईकर्मी भी नहीं है। जिससे सफाई कार्य भी बाधित है। पूर्वाग्रह से ग्रस्त ग्राम पंचायत सेक्रेटरी शासन की योजनाओं पर पानी फेर रहे हैं। उन्होंने सचिव की लापरवाही व उदासीनता को देखते हुए इसकी जांच कराने व उनकी तैनाती अन्यत्र स्थान पर करने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिला अधिकारी बलिया, मुख्य विकास अधिकारी बलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी बलिया व उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड को भी प्रेषित की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)