आजमगढ़: मुस्लिम प्रधान ने करवाई हिन्दू बेटी की शादी
By -Youth India Times
Friday, May 28, 2021
0
-मंजू शर्मा बिंद्रा बाजार/आजमगढ़। आज के परिवेश में जहां राजनीति में हिंदू मुस्लिम वह जात-पात की भरमार है, वहीं आजमगढ़ की गंगा जमुनी-तहजीब की मिसाल पेश की है मोहम्मदपुर विकासखंड के ग्रामसभा गौरी के प्रधान गुफरान और उनकी टीम ने। बता दें कि ग्राम निवासी मोतीलाल गौड़ की पुत्री की शादी मऊ जिले में तय थी तथा 27 तारीख को बारात आनी थी वहीं आर्थिक रूप से कमजोर मोतीलाल चिंतित थे वही ऐसे समय में आगे आए नवनिर्वाचित प्रधान गुफरान और उनकी टीम के सदस्य उसी दिन यास तूफान के प्रभाव से मौसम की मार ऊपर से पड़ी बारिश के बीच ग्राम प्रधान ने स्कूल में निजी खर्च से व्यवस्था कर अपनी टीम के सदस्यों सहित युवा समाजसेवी मोहम्मद जैद के सहयोग से बारात का स्वागत किया। वह अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा अपने सर लिया और बखूबी इंतजाम कर बारात आव भगत की। विशेष वर्ग के प्रधान द्वारा दूसरे वर्ग के लिए किया गया कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे।