आजमगढ़, 18 मई। अमर उजाला समाचार पत्र की ब्यूरो प्रभारी संदीप सौरभ के पिता का कोरोना के चलते जनपद के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में निधन हो गया। ज्ञातव्य है कि बलिया जनपद के सुखपुरा गांव निवासी 60 वर्षीय विजय प्रताप सिंह कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे जिन्हें जनपद के ही रमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था हालत बिगड़ने पर सोमवार को उन्हें लाइफ लाइन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और मंगलवार की सायं उनका निधन हो गया। निधन का समाचार सुनकर जनपद के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।