चायवाले से उलझना दारोगा को महंगा पड़ा, लाइन हाजिर

Youth India Times
By -
0

महोबा। एक चायवाले से उलझना दरोगा को मंहगा पड़ गया। चायवाले का दरोगा को पीटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ तो विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि दरोगा की तहरीर पर दुकानदार समेत चार लोगो के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियों से खाकी की जमकर फजीहत हो रही है।
कस्बा गोंदी चैराहा में चाय की गुमटी चलाने वाले दीपक का कोतवाली में तैनात दरोगा से विवाद हो गया था। जिस पर छीना झपटी के बाद मामला हाथा पाई तक पहुंच गया। आग बबूला व्यापारी ने दरोगा की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दरोगा ने खाकी की हनक दिखाकर दीपक से बसूली का प्रयास किया। जिस पर दीपक ने दरोगा को सबक सिखा दिया। दूसरी ओर दरोगा की तहरीर पर दीपक कुमार समेत उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। व्यापारियों ने घटना का विरोध जताते हुए कहा है कि पुलिस लॉकडाउन में व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। बता दे कि दरोगा इसके पहले भी सुर्खियों में रह चुका है। सोशल मीडिया में दरोगा का अश्लील वीडियों वायरल होने के बाद विभागीय कार्रवाई की गई थी। बाद में दरोगा को कोतवाली में तैनात किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)