जीत का प्रमाण पत्र लेने के चंद घंटों बाद तबीयत बिगड़ने के बाद हुई घटना से जीत की खुशी गम में बदली आजमगढ़। अतरौलिया स्थानीय विकास खंड के सेलहरापट्टी से नव निर्वाचित बीडीसी की सोमवार को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी और जब तक उसे इलाज के लिए ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई। जीत का प्रमाण पत्र लेने के चंद घंटों के बाद ही नव निर्वाचित बीडीसी की मौत से परिजनों के साथ ही समर्थकों में कोहराम मच गया। सेल्हरापट्टी बीडीसी सीट से लालदेई पत्नी शिवनाथ ने दावेदारी प्रस्तुत किया था। रविवार को मतगणना के बाद उनकी जीत भी घोषित हो गई। उन्होंने आरओ के समक्ष पहुंच कर अपनी जीत का प्रमाण पत्र भी लिया। इसके बाद घर पहुंचने पर जीत का जश्न भी मनाया गया। लालदेई की जीत पर परिवार के साथ ही समर्थक काफी खुश थे। भोर में अचानक लालदेई की तबीयत खराब हुई और जब तक परिजन उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक उन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया। बीडीसी सीट पर जीत का प्रमाण पत्र लेने के चंद घंटो बाद ही लालदेई की मौत से परिजनों के साथ ही समर्थको व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। बीडीसी की सेल्हरापट्टी सीट अब फिर रिक्त हो गई है, इस सीट पर अब नए सिरे से चुनाव होगा।