डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को आखिर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को क्यों लिखना पड़ा पत्र

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। ’एम्स रायबरेली में पूरी क्षमता के साथ मरीजों का इलाज शुरू कराने के लिए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को न सिर्फ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है बल्कि टेलीफोन कर इस कार्य में पूरा सहयोग करने की अपील भी की है। डॉ. शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को लिखे पत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली में कोविड-19 के गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उसे पूर्ण स्थापित क्षमता से कार्य शुरू कराने तथा आरटीपीसीआर जांच 300 प्रतिदिन क्षमता से बढ़ा कर 5000 प्रतिदिन किए जाने के साथ-साथ एम्स में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए जाने का आग्रह किया है। बाद में उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर अपने लिखित आग्रह को फिर से दोहराया भी है।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री रायबरेली के प्रभारी मंत्री भी हैं, उन्होंने इससे पूर्व रायबरेली के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान वहां के जिलाधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि एम्स रायबरेली में प्रस्तावित क्षमता से कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली जिसकी प्रस्तावित क्षमता 610 बेड की है। वर्तमान में विशेष प्रयत्न के बावजूद एम्स रायबरेली द्वारा 28 बेड का कोविड एल-3 हॉस्पिटल संचालित किया जा चुका है, जिसमें 10 बेड आईसीयू के हैं जबकि शेष 18 बेड सामान्य ऑक्सीजन के हैं। एम्स प्रशासन के डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा एम्स में अपने मानव संसाधन एवं उपकरणों द्वारा 400 बेड का का कोविड एल-2 स्तर का हॉस्पिटल संचालित कर सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)