डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को आखिर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को क्यों लिखना पड़ा पत्र
By -
Wednesday, May 26, 2021
0
लखनऊ। ’एम्स रायबरेली में पूरी क्षमता के साथ मरीजों का इलाज शुरू कराने के लिए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को न सिर्फ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है बल्कि टेलीफोन कर इस कार्य में पूरा सहयोग करने की अपील भी की है। डॉ. शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को लिखे पत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली में कोविड-19 के गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उसे पूर्ण स्थापित क्षमता से कार्य शुरू कराने तथा आरटीपीसीआर जांच 300 प्रतिदिन क्षमता से बढ़ा कर 5000 प्रतिदिन किए जाने के साथ-साथ एम्स में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए जाने का आग्रह किया है। बाद में उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर अपने लिखित आग्रह को फिर से दोहराया भी है।
Tags: