आजमगढ़ : आबरू लूटने वाला आरोपी कानून के शिकंजे में

Youth India Times
By -
0

Report- Ved Prakash Singh 'lalla'
आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने किशोरवय लड़की को भगाकर ले जाने तथा उसकी आबरू लूटने के मामले में आरोपी युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
बरदह थाने में किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी। इसी बीच बुधवार को बरदह थाना प्रभारी विनोद कुमार को सूचना मिली कि अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने बगैर समय गवाएं क्षेत्र के कोहरौली गांव में छापेमारी की। अपने घर पर मौजूद आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया सौरभ गौंड पुत्र हरिशंकर कोहरौली गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)