आजमगढ़: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली बाइक सवार युवक की जान

Youth India Times
By -
0

हादसे में मृतक का मित्र घायल 
रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय
बिलरियागंज, आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के जैगहां बाजार के समीप मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जिला मुख्यालय की ओर जा रही बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर (चकिया) ग्राम निवासी 27 वर्षीय सोनू यादव पुत्र राजनाथ मंगलवार को गांव के अपने मित्र विशाल पुत्र रामलाल के साथ अपनी बाइक से किसी कार्यवश बिलरियागंज बाजार गया था। कार्य निपटा कर वापस घर लौटते समय बाइक सवार दोनों युवक दोपहर करीब 1.30 बजे जैगहां बाजार स्थित देसी शराब दुकान के समीप पहुंचे थे कि तभी जिला मुख्यालय की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पीछे से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। घायल विशाल का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में मृतक के भाई मनोज यादव की ओर से स्कार्पियो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)