आजमगढ़: सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही खुलेंगी दुकानें-डीएम
By -
Wednesday, May 05, 20211 minute read
0
आजमगढ़, 05 मई। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते उत्तर प्रदेश सरकार ने अब 10 मई तक साप्ताहिक बंदी का आदेश दिया है। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए डीएम राजेश कुमार ने निर्देश दिए है कि 10 मई की सुबह सात बजे तक जिले के संपूर्ण क्षेत्र में बंदी रहेगी। इस दौरान पूर्व से जारी समस्त शर्ते व प्रावधान यथावत लागू रहेंगे। आवश्यक दवा व सर्जिकल की दुकानें ही खुली रहेंगी। उद्योग पूर्व से जारी आदेशों के अनुरूप खुले रहेंगे। केवल दैनिक उपयोग की दुकानें जैसे सब्जी,फल, दूध, किराना इत्यादि को छोड़कर शेष दुकानें बंद रहेंगी। सब्जी मंडी, फल मंडी में शारीरिक दूरी के पालन व मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर के उपयोग की अनिवार्यता रहेगी।
Tags: