शव के ऊपर टायर रखकर जलाने के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस अधीक्षक का कड़ा रुख , पांच सिपाही सस्पेंड

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok jaiswal
बलिया। पुलिस अधीक्षक ने शव के जलाने के दौरान पुलिस की संवेदनहीनता सामने आने पर कड़ा रुख अपनाते हुए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। घटना गंगा में बहती लाशों को निकाल कर उसका अंतिम संस्कार करने का है। 

यूपी के बनारस, गाजीपुर, बलिया के अलावा बिहार के कुछ जिलों में भी गंगा नदी में लाशें पाई गईं थीं। प्रशासन ने उक्त शवों को नदी से निकाल कर उनका अंतिम संस्कार करने का एक सही फैसला लिया था। इसी दौरान बलिया से एक वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में एक चिता पर लकड़ी के साथ टायर रखे गए हैं तथा वहां मौजूद एक व्यक्ति शव को जल्दी से जलाने के लिए बीच-बीच में उसपर पेट्रोल भी छिड़क रहा है। वायरल वीडियो में इस तरह की शर्मनाक घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कड़ा रुख अख्तियार कर पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)