केशव मौर्य के काफिले की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, चार पुलिसकर्मी जख्मी
By -Youth India Times
Saturday, May 01, 2021
0
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रतापगढ़ के हथिगवा थाना इलाके के खिदिरपुर में शनिवार की सुबह लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर यह सड़क हादसा हुआ। डिप्टी सीएम काफिले में नहीं थे केवल उनकी फ्लीट की गाड़ियां जा रही थी। जिसमें प्रयागराज की तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचकर हथिगवां थाना प्रभारी ने एम्बुलेंस से घायलों को कुंडा सीएचसी पहुंचाया गया। जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।