कार्ड न होने वाले पात्रों को भी तीन माह का फ्री राशन
By -Youth India Times
Wednesday, May 19, 2021
0
यूपी सरकार का शासनादेश जारी
लखनऊ। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए गरीबों और जरूरतमंदों को बड़ी राहत दी है। जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके अभियान चलाकर कार्ड बनाकर तत्काल राशन दिया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए इसकी सूचना अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं रसद, मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेज दी है। शासनादेश में कहा गया है कि जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे उन्हें भी मुफ्त राशन मिलने का लाभ मिल सके।
शासनादेश में कहा गया है कि राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई व अगस्त का मुफ्त राशन दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ की दिशा-निर्देश के अनुसार ही मुफ्त में राशन दिया जाएगा। मुफ्त राशन देने के लिए वित्त विभाग ने खाद्य एवं रसद विभाग को पूर्व में ही अतिरिक्त बजट आवंटित कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में वितरण प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा।