आजमगढ़: नगर क्षेत्र में पुलिस ने पढ़ाया लॉकडाउन का पाठ

Youth India Times
By -
0

चेकिंग अभियान में जुर्माना के रूप में वसूले गए 6000
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए गुरुवार को पुलिस ने शहर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन न करने तथा मास्क न लगाने वालों से पुलिस ने 6000 रुपए जुर्माना भी वसूला।

 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को शहर कोतवाल केके गुप्ता के नेतृत्व में सड़क पर उतरे पुलिस के जवानों ने पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। नगर के समस्त पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ भ्रमणशील रहे शहर कोतवाल ने नगर के पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक,मातबरगंज, बड़ादेव, पुरानी सब्जीमंडी, जामामस्जिद तिराहा आदि क्षेत्रों में सामाजिक दूरी का पालन न करने तथा बगैर मास्क के सड़क पर घूमने वालों की खोज खबर ली। इस दौरान पकड़े गए लोगों से पुलिस ने समन शुल्क के रूप में 6000 रुपए वसूल किए। समाचार लिखे जाने तक चेकिंग अभियान जारी रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)